कुभ राशि फल 2023

  1. After 2 days retrograde Shani will make Aquarius people work hard stress and benefit both Astrology
  2. Varshik Rashifal
  3. Aquarius Finance Horoscope 2023 Know Kumbh Rashi Arthik Varshik Rashifal Of New Year
  4. Shani Sadhe Sati 2023: कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि की साढ़ेसाती
  5. Horoscope 2023 :वार्षिक राशिफल 2023, सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा?
  6. New Year 2023 Horoscope Predictions Aquarius Yearly Horoscope 2023 Business Job Study Health Family Love Kumbh Varshik Rashifal
  7. वृषभ राशिफल 2023: Vrishabh Rashifal 2023
  8. कुम्भ राशिफल २०२३, Kumbh Varshik Rashifal Bhavishyavani 2023 in Hindi


Download: कुभ राशि फल 2023
Size: 18.37 MB

After 2 days retrograde Shani will make Aquarius people work hard stress and benefit both Astrology

After 2 days retrograde Shani will make Aquarius people work hard stress and benefit both Astrology | 2 दिन बाद से वक्री शनि, कुंभ राशि वालों से कराएंगे कड़ी मेहनत, तनाव और फायदा दोनों मिलेगा | Hindi News, Jyotish 2 दिन बाद से वक्री शनि, कुंभ राशि वालों से कराएंगे कड़ी मेहनत, तनाव और फायदा दोनों मिलेगा Shani Retrograde In Aquarius : कर्मफल दाता शनिदेव 17 जून 2023 को यानि की दो दिन के बाद कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. ऐसे में कुंभ राशि वालों के लिए ये समय किसी परीक्षा से कम नहीं होगा. खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी तो वहीं सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. ये भी पढ़ें शोभन योग, इन राशियों को मेहनत का मिलेगा फल विपरीत राजयोग से इन राशियों के करियर में लाएगा गोल्डन शाइन, तरक्की के खुलेंगे रास्ते कल से 16 जुलाई तक टेंशन फ्री रहें इन पांच राशियों के लोग वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को सबसे धीमी रफ्तार से चलने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है. शनि ढाई साल तक एक ही राशि में रहकर ढैय्या बना देते हैं. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव जिस भाव में रहते हैं, उस भाव के अलावा 3,7 और 10वें भाव पर दृष्टि डालते हैं. मेष राशि में नीच और तुला में उच्च शनिदेव , कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. 17 जून 2023 की रात 10.48 मिनट पर शनि वक्री हो जाएंगे. शनि का वक्री होना ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ नहीं कहा जाता है. लेकिन जिनकी कुंडली में शनि वक्री हो उन्हे फायदा पहुंचता है. 17जून से लेकर 4 नवंबर 2023 की सुबह 8.26 बजे तक शनि वक्री रहेंगे और फिर मार्गी होंगे. ये समय कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं होगा. आप मानसिक रूप से परेशान और तनाव में रह सकते हैं. कई चुनौतियां जीवन में ...

Varshik Rashifal

राशिफल 2023 (Rashifal 2023) वर्ष 2023 की शुरुआत कन्या लग्न और अश्विनी नक्षत्र के दूसरे चरण में हो रही है। इस वर्ष बुध एवं मंगल का मेल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध और मंगल दोनों ही मित्र ग्रह है। यदि हम ग्रह गोचर की स्थिति के अनुसार देखे तो यह पता चलता है कि वर्ष 2023 संपूर्ण संसार में उद्योग एवं कई क्षेत्रों में अनेक प्रकार की क्रांति लाने वाला वर्ष होगा। पिछले काफी समय से ग्रहों की स्थिति में आ रही अनेक प्रकार की अशांति या फिर किसी कारण की वजह से लोगों के जीवन में आ रही उथल-पुथल - इन सभी चीजों से इस वर्ष थोड़ी बहुत राहत एवं शांति मिलती हुए दिख रही है। यदि हम विश्व की स्थिति को देखे तो वर्ष 2023 में पश्चिम और उत्तर के देशों में कुछ अशांति तटस्थ बनी हुई रहने की संभावना है परंतु वर्ष के मध्य तक इस अशांति से कुछ हद तक राहत भी मिल सकती है यथार्थतः जिस प्रकार से रूस एवं यूक्रेन विवाद या फिर नाटो से संबंधित विवाद की स्थिति तटस्थ बनी हुई है, उसी प्रकार से पश्चिमी देशों में घट रही घटनाओं की स्थिति भी तटस्थ बनी रहने की संभावना है। ऐसे में, वर्ष के आरंभ में स्थिति थोड़ी-बहुत पहले जैसी ही रहेगी परंतु जैसे-जैसे समय बदलेगा एवं ग्रहों की स्थिति बदलेगी वैसे-वैसे आने वाले समय में थोड़ी बहुत शांति का आगमन भी होगा। यह शांति कितने समय तक बनी रहेगी यह तो नहीं कहा जा सकता है परंतु यह जरूर कहा जा सकता है कि वर्ष 2023 में इन विवादों पर कुछ हद तक विराम लगेगा। वर्ष 2023 भारतवर्ष के लिए काफी अच्छा होने वाला है। इस वर्ष भारत में अनेकों प्रकार की उन्नति देखने को मिलेगी। इस वर्ष हमारे देश में सामाजिक रूप से कई बदलाव होंगे एवं सबसे बड़ा बदलाव हमारे बुनियादी सुख-सुविधाओं म...

Aquarius Finance Horoscope 2023 Know Kumbh Rashi Arthik Varshik Rashifal Of New Year

Aquarius Finance Horoscope 2023: कुंभ राशि वालों की 2023 में कैसी रहेगी वित्तीय स्थिति? जानें आर्थिक राशिफल Aquarius Finance Horoscope 2023: कुंभ राशि वालों के लिए यह साल पॉजिटीविटी भरा रहने वाला है. इस साल आपको अपने से ही फैसला लेना होगा तभी आर्थिक रूप से सबल रहेंगे. आइये जानें कुंभ का आर्थिक राशिफल 2023. Aquarius Finance Horoscope 2023: कुंभ राशि फल 2023 के अनुसार, साल के प्रारंभिक महीनों में धन के मामले में थोड़ा सजग रहना होगा. हालांकि मध्य तक आर्थिक समस्याएं दूर होने की प्रबल संभावना है. आप में पूरे साल पॉजिटीविटी बनी रहेगी. देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि से द्वितीय भाव यानि मीन में विचरण कर रहा है जो 22 अप्रैल 2023 को मेष में प्रवेश कर जायेगा. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. आइये जानें:- आर्थिक राशिफल 2023 : कुंभ राशि धन से जुड़े मामलों में अपने मन में किसी प्रकार का विरोधाभास न पनपने दें और आप इस बात पर पूरा फोकस करें कि धन कहां निवेश करना है और कहां से बचाना है. धन कमाने के लिए आपको अपनी व्यवहार कुशलता की आवश्यकता पड़ेगी और जीवन में सकारात्मक भी रहना होगा. यदि आप व्यापार बढ़ाना चाह रहें हैं या फिर कोई नया व्यापार शुरू करना चाह रहें है तो आपको उन लोगों से दूर रहना चाहिए जो आप को गुमराह कर सकते हैं. सबसे अच्छा यह होगा कि आप किसी समझदार से सलाह लें. नए साल में ज्यादा बड़ा जोखिम उठाना आपके वित्तीय स्तर को हिला कर रख सकता है. आप धन के मामलों में थोड़े कमजोर साबित हो सकते हैं, क्योंकि आप की व्यवस्था अच्छी नहीं है, जिससे वित्त प्रबंधन सही तरीके से नहीं होगा, तो आप परेशान हो जाएंगे. साल के मध्य में आपके पास अचानक धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. पारिवारिक लंबित मुकदमो...

Shani Sadhe Sati 2023: कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि की साढ़ेसाती

डीएनए हिंदीः साल 2023 की शुरूआत में ही 5 राशियां शनि ग्रह (Shani Effects in 2023) के चपेटे में आने वाली हैं. कुंभ राशि में शनि का गोचर कई राशियों पर साढ़ेसाती तो कुछ पर ढूय्या शुक करने जा रहा है. साढ़ेसाती का 30 साल बाद ये दूसरा चरण बेहद काष्टकारी माना जा रहा है जो न केवल आर्थिक और शारीरिक रूप से कष्ट देगा, बल्कि मानसिक परेशान भी ज्यादा करेगा. बता दें कि शनि ग्रह 30 साल बाद अपने स्‍वराशि कुंभ में जनवरी में प्रवेश करने जा रहा है. वैसे शनिदेव ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह किसी भी राशि में दोबारा शनिदेव का गोचर 30 साल बाद होता है. शनिदेव अगले साल 17 जनवरी 2023 को स्‍वराशि कुंभ में विराजमान होंगे. यानी आज से 30 साल पहले भी वह कुंभ राशि में ही थे. शनिदेव की साढ़ेसाती का ये दूसरा चरण होगा और कुंभ राशि में वह 2025 तक होंगे. जनवरी में शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही कुछ राशियों पर साढ़े साती और कुछ पर ढैय्या शुरू होगी. जबकि कुछ राशियां शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से मुक्त हो जाएंगी. इन पांच राशियों के लिए शुरू होगा कष्ट का समय 17 जनवरी 2023 से कुंभ, मीन और मकर राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. वहींए कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. साढ़े साती का दूसरा चरण होता है खतरनाक शनि का कुंभ राशि में प्रवेश कुंभ पर साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू करेगा और ज्योतिष में माना जाता है कि दूसरा चरण बेहद खतरनाक होता है. इसमें मानसिक, आर्थिक, शारीरिक कष्‍ट मिलते हैं. हालांकि शनि कुंभ राशि के ही स्‍वामी हैं इसलिए इस राशि के जातकों को थोड़ा आराम जरूर मिलेगा और कष्ट कम होगा. यही नहीं कुछ मामलों में ये साढ़ेसाती उन्हें लाभ भी देगी. बता दें कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या उन लोग...

Horoscope 2023 :वार्षिक राशिफल 2023, सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा?

Horoscope 2023 : नया साल 2023 का आगाज हो चुका है। नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा। नया साल 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा। सभी यह सोचते हैं कि बीते साल जो हमारे काम अधूरे रह गए हैं, वे आने वाले नए साल में जरूर पूरे हों। नए साल पर करियर में एक नया मुकाम हासिल हो, जीवन में पैसे से संबंधित सभी तरह की बाधाएं आने वाले साल में न रहें और अपनों का प्यार नए साल में मिलता रहे ऐसी उम्मीदें रखते हैं। हम सभी लोगों के मन में आने वाले नए साल में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत कैसा रहेगा, इस बात को जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है। इन सभी सवालों के जवाब को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से वार्षिक राशिफल की मदद ली जाती है। वार्षिक राशिफल (Varshik Rashifal 2023) में आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी की जाती है, जिसमें जातकों की राशि के आधार पर नया वर्ष उनके लिए क्या संकेत दे रहा है जैसे कि- नए वर्ष में करियर कैसा रहेगा ? वित्तीय मामलों में आपके पास पैसे आएंगे या खर्च का बोझ बढ़ेगा? ग्रहों की चाल से आपका भाग्योदय होगा कि नहीं? लव लाइफ में रोमांस रहेगा या फिर परेशानी? परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपका व्यवहार कैसा होगा? वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी हमें बता रहे हैं कि सभी 12 राशियों के लिए नया वर्ष 2023 कैसा रहने वाला होगा? मेष राशिफल 2023 मेष राशि के जातक दुबले और शक्तिशाली शरीर वाले होते हैं, मध्यम रचनाः न बहुत लंबे और न ही मोटे, व्यापक चेहरा और गर्दन और गेहुंआ रंग पाते हैं। शारारिक संरचना मजबूत होती है |मे...

New Year 2023 Horoscope Predictions Aquarius Yearly Horoscope 2023 Business Job Study Health Family Love Kumbh Varshik Rashifal

Aquarius Yearly Horoscope 2023: साल 2023 में कुंभ राशि के छात्र और शिक्षार्थियों पूरे मनोयोग से अपने कर्म में जुटे रहेंगे तभी वे बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकेंगे. सेहत और यात्रा के लिहाज से कुछ नए साल में नए और अनदेखे से अनुभव सालभर हो सकते हैं. आइए कुंभ राशि वालों के स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, नौकरी, व्यापार, यात्रा, परिवार, प्यार आदि सटीक भविष्य पर गौर करते हैं. कुंभ राशि व्यापार-धन (Kumbh Rashi 2023 Business & Wealth) • 17 जनवरी से शनि आपकी राशि में शश योग बनाएंगे, जिससे इस साल 2023 में आपको बिजनेस में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पिछले समय में की गई मेहनत का फल भी आपको इस साल मिल सकता है। • 21 अप्रैल गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ग्रहों की स्थिति इस साल आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी. ऐसे लोग जो खुद का बिजनेस करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष अच्छा रहेगा. • 24 जून-08 जुलाई तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस समय आप स्वयं को साबित कर सकते हैं. अपनी क्षमता और अपनी कौशल का भरपूर प्रयोग कर इस बेहतर साल में मिलने वाले अवसरों का लाभ आप उठा सकते हैं. • 17 जून-04 नवम्बर तक शनि आपकी राशि में वक्री रहेंगे, जिससे पैसों से जुड़े सौदे में धन अर्जित करना आसान रहेगा और इसमें कामयाबी प्राप्त होगी. मध्य वर्ष के बाद कुछ आर्थिक समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है. सलाह है कि निवेश करने से पहले कई बार सोच विचार कर ही फैसला लें. • सितम्बर-31 दिसम्बर तक गुरू तृतीय भाव में वक्री रहेंगे, जिससे बेवजह के निवेश से भी सावधान रहें. बिजनेस में आपको साल के अंत के महीनों में कोई धोखा दे सकता है. • खाद्य और पेय पदार्थ, कपड़ा, फैशन, एनिमेशन से स...

वृषभ राशिफल 2023: Vrishabh Rashifal 2023

वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) से संबंधित इस विशेष लेख में वृषभ राशि में जन्म लेने वाले जातकों के करियर, नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक स्थिति और धन का आवागमन, शिक्षा की स्थिति, प्रेम जीवन और उसमें आने वाले उतार-चढ़ाव, वैवाहिक जीवन तथा स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की जा रही है। इस विस्तृत भविष्यफल की सहायता से आप वर्ष 2023 में अपने आने वाले समय को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कामयाब बना सकते हैं और आप यह भी जान सकते हैं कि वर्ष 2023 आपके जीवन में क्या कुछ खास लेकर आ सकता है। वैदिक ज्योतिष पर आधारित यह विशेष वार्षिक वृषभ राशिफल एस्ट्रोसेज के विख्यात ज्योतिषी डॉ मृगांक के द्वारा ग्रहों और नक्षत्रों की चाल और उनकी वर्ष 2023 के दौरान रहने वाली विशेष परिस्थिति को दृष्टिगोचर रखते हुए तैयार किया गया है। तो आइए चलिए ज्यादा देर नहीं करते और बताते हैं आपको वर्ष 2023 का वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) का वार्षिक राशिफल। वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) में आप अपने जीवन के हर क्षेत्र के बारे में विस्तार से जान सकेंगे कि आपको कब सावधान रहना है और कब तैयार। यह राशिफल पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। तो आइए बिना देर किए पढ़ते हैं यह विशेष आर्टिकल। वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है, जो कि वृषभ राशि के जातकों के करियर, वित्त, परिवार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी भविष्यवाणियां प्रदान करता है। इसलिए अपने भविष्य की सही और सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। इस वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) में आप जानेंगे कि आगामी नववर्ष 2023 आपके जीवन के...

कुम्भ राशिफल २०२३, Kumbh Varshik Rashifal Bhavishyavani 2023 in Hindi

आपने सुना होगा कि समस्याएं लोगों को मजबूत बनाती हैं। इसी प्रकार नए साल 2023 में कुंभ राशि के जातकों के सामने जितनी बाधाएं आएंगी, वे उतने ही मजबूत बनते चले जाएंगे। हो सकता है कि आपको जल्दी सफलता न मिले या आपको आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़े। साल 2023 में आपकी जिंदगी में जो भी समस्याएं आएंगी, वह वर्ष की दूसरी तिमाही में बृहस्पति ग्रह के प्रभाव और पहली छमाही में शुक्र ग्रह के कारण समाप्त हो जाएंगी और आप खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत करेंगे। इसके अलावा कुम्भ राशिफल 2023 (kumbh rashifal 2023) के अनुसार इस वर्ष राहु के साथ आपके जीवन में कई बाधाएं और समस्याएं आएंगी और आपको इसके लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए। ग्रह के कारण आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, ये सभी प्रभाव आपके जीवन के बाकी क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन अपनी समस्याओं को देखकर विचलित न हों और चिंता न करें, क्योंकि बृहस्पति ग्रह आपको सभी परेशानियों से उबरने में पूरी मदद करेगा। नया साल 2023 आपके लिए मुश्किलों भरा होगा और यही समय आपको बेहतर बनाएगा। लेकिन मुसीबतों की सूचि देखकर ऐसा लगता है कि इस वर्ष आपको बहुत कुछ करने की ज़रूरत पड़ेगी। जब केतु आपके व्यक्तिगत जीवन पर आपका अविभाजित ध्यान मांगता है, तब मंगल ग्रह चीजों को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। लेकिन इस साल आपको अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत होगी, क्योंकि लगभग हर कदम पर आपके लिए परीक्षा होगी। कुम्भ राशिफल 2023 भविष्यवाणी करता है कि प्यार में आप भाग्यशाली साबित होंगे और अपने वैवाहिक संबंधों में सूर्य और मंगल का सहयोग प्राप्त करेंगे। हालांकि, इस राशि के जातकों के लिए अपने लिए इस वर्ष उपयुक्त साथी की तलाश करना चुनौतीपूर्ण...