नरेंद्र मोदी की मां का निधन कब हुआ

  1. Heeraben Modi Passes Away: पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि
  2. 100 वर्ष की उम्र में पीएम मोदी की मां का हुआ निधन संघर्षों से भरा रहा था जीवन जानिए उनके जीवन की पूरी कहानी
  3. PM मोदी की मां हीराबेन का निधन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  4. PM Narendra Modis Mother Heeraben Modi Passed Away


Download: नरेंद्र मोदी की मां का निधन कब हुआ
Size: 44.67 MB

Heeraben Modi Passes Away: पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

PM Narendra Modi mother Heeraben Modi passes away news in hindi:पिछलेकुछदिनोंसेअहमदाबादकेअस्पतालमेंभर्तीप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीकीमांहीराबेनमोदीकाशुक्रवारसुबहनिधनहोगया।हीराबेनमोदी 100 वर्षकीथीं।डॉक्टरोंकेमुताबिक, हीराबेनमोदीनेतड़केकरीब 3:30 बजेअंतिमसांसली।तबीयतबिगड़नेकेबादहीराबेनमोदीकोइसीहफ्तेअहमदाबादकेयूएनमेहताइंस्टीट्यूटऑफकार्डियोलॉजीएंडरिसर्चसेंटरमेंभर्तीकरायागयाथा।हीराबेनमोदीकेनिधनकीखबरसेपूरेदेशमेंदुखकामाहौलहैऔरराजनीतिकहस्तियोंनेट्वीटकरअपनाशोकप्रकटकियाहै।पढ़िए, इसखबरसेजुड़ेसभीजरूरीअपडेट। एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति— Amit Shah (@AmitShah)

100 वर्ष की उम्र में पीएम मोदी की मां का हुआ निधन संघर्षों से भरा रहा था जीवन जानिए उनके जीवन की पूरी कहानी

100 वर्ष की उम्र में पीएम मोदी की मां का हुआ निधन, संघर्षों से भरा रहा था जीवन, जानिए उनके जीवन की पूरी कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी मां के अंतिम संंस्कार में शामिल होने के लिए अपने घर गुजरात पहुंच चुके हैं। न्होंने 30 दिसंबर 2022 को तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली। गांधीनगर, ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया। उनका पिछले दो दिनों से अहमदाबाद के संयुक्त राष्ट्र अस्पताल में इलाज चल रहा था। अपनी मां की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद, नरेंद्र मोदी दिल्ली से अहमदाबाद आए और अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। अस्पताल ने यह भी कहा कि हीराब की सेहत में सुधार हो रहा है। हालांकि, उन्होंने 30 दिसंबर 2022 को तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली। मां हीराबा का जीवन हीराबा का जन्म 18 जून साल 1923 को मेहसाणा जिले के विसनगर में हुआ था। हीराबा ने बचपन में ही अपनी मां का प्यार खो दिया था। उनकी मां की मौत स्पेनिश फ्लू महामारी में हो गई थी। हीराबा का बचपन गरीबी में बीता था उनका बचपन संघर्षों से भरा रहा था। यही कारण है कि वह कम उम्र में ही चुनौतियों से परिपक्व हो गई थी। हालांकि वह परिवार में सबसे बड़ी थी जिस कारण घर की सारी जिम्मेदारी उनके सिर पर आ गई और उन्होंने बचपन में ही परिवार की जिम्मेदारी भी उठा ली थी। गरीबी में बीता जीवन हीराबा का विवाह गुजरात के वडनगर में एक छोटे से घर में रहने वाले मोदी परिवार में हुआ था। उनके पति मोदी परिवार में सबसे बड़े दामाद थे। लेकिन शादी के बाद भी हीराबा के जीवन में संघर्ष रहा था। शादी के तुरंत बाद ही उन्हो...

PM मोदी की मां हीराबेन का निधन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Heeraben Modi passed away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान आज तकरीबन साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पीएम मोदी ने 18 जून को ही मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन मनाया। वहीं मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। इस खबर के बाद देश में दुख की लहर दौड़ पड़ी है और हीराबेन मोदी के निधन पर सभी राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जताया दुख। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।"परिवार के पालन-पोषण के लिए हीरा बा ने जो संघर्ष किया, वे सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका बलिदानी तपस्वी जीवन हमेशा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश इस दु: ख की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ है। ओम शांति।' केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया: "प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की मां हीरा बा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। मां की मृत...

PM Narendra Modis Mother Heeraben Modi Passed Away

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज निधन हो गया. पीएम मोदी अपनी मां को अंतिम विदाई देने गांधीनगर पहुंचे. पीएम मोदी ने अपने भाइयों के साथ मां हीराबेन को कंधा दिया और मुखाग्नि दी. इस मौके पर पीएम मोदी के परिवार के सदस्य ही मौजूद दिखे. बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस मौके पर इकट्ठा होने के लिए मना किया गया था. इससे पहले आज सुबह 3.30 पर हीराबेन का निधन हो गया था. वह अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थीं. इससे पहलेपीएम मोदी ने ट्वीट करके मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया किशानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। यह भी पढ़ें • क्या एकजुट विपक्ष 2024 में PM मोदी को चुनौती दे पाएगा...? देखें, क्या कहते हैं आंकड़े... • PM मोदी पहली राजकीय यात्रा में अमेरिकी संसद को दूसरी बार करेंगे संबोधित- बेहद खास है PM मोदी की यह US यात्रा • "पीएम मोदी ने राजनीतिक संस्कृति को ‘वोट बैंक से रिपोर्ट कार्ड’ में बदला": BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा वहीं हीराबेन के परिवार ने भावुक अपील की है. परिवार की ओर से कहा गया है कि हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं के लिए सभी के शुक्रगुजार हैं. सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखे और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें. यही हीराबेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बत...