सीकर का मौसम

  1. Sikar Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today
  2. Sikar weather update Sikar people shivering due to strong winds peoples teeth tickle with cold bonfire became support
  3. IMD Monsoon Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम! मौसम विज्ञानी ने बताया कब आएगा मॉनसून
  4. फतेहपुर (सीकर) में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचा, राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी, जानें


Download: सीकर का मौसम
Size: 23.20 MB

Sikar Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today

• Fri 16/06/23 30° • Sat 17/06/23 29° • Sun 18/06/23 27° • Mon 19/06/23 27° • Tue 20/06/23 26° • Wed 21/06/23 29° • Thu 22/06/23 29° कैसा रहेगा आज आपके शहर सीकर का मौसम (Sikar Weather)? खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर कोहरा करेगा परेशान? दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? हवा कितनी शुद्ध होगी? (Sikar Air Quality) क्या रहेगा Air Quality Index? सूरज (सूर्योदय) सुबह कितने बजे निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी? aajtak.in आपको बता रहा है मौसम का पूरा अपडेट और सबसे सटीक पूर्वानुमान (Weather Forecast) वो भी विस्तार के साथ.

Sikar weather update Sikar people shivering due to strong winds peoples teeth tickle with cold bonfire became support

Sikar weather update Sikar people shivering due to strong winds peoples teeth tickle with cold bonfire became support | Sikar weather update: तेज हवाओं से कांपे सीकर वाले, ठंड से किटकिटाए लोगों के दांत, अलाव बना सहारा | Hindi News, Sikar Sikar weather update: तेज हवाओं से कांपे सीकर वाले, ठंड से किटकिटाए लोगों के दांत, अलाव बना सहारा Sikar weather update: राजस्थान के सीकर जिले में तापमान में लगातार उतार चढ़ाव चल रहा है, लेकिन सर्दी का असर जारी है. आज फतेहपुर में तापमान 1.9 डिग्री रहा और बावजूद इसके सर्दी का आलम बना रहा. सर्दी से बचने के लिए लोग जतन करते रहे और हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जहां कल फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन हवाओं की दिशा बदलने के कारण तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं पिछले 4 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए है. सीकर के फतेहपुर में आज का तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. सीकर जिले में सर्दी का असर तेज होने लगा है और सर्वाधिक सर्दी का असर फतेहपुर इलाके में है. गिरते तापमान के चलते सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं और सर्दी बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. लोगों की सुबह सड़कों पर आवाजाही कम नजर आ रही है और लोग सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सकते हैं. चाय की दुकान अन्य स्थानों पर अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते देखे जा सकते हैं और खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे भी देखी जा सकती हैं. हालांकि दिन में धूप रहने के कारण सर्दी का असर कम होता है, तो शाम होते ही सर्दी का असर बढ़ने लगता है. सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है और देरी ...

IMD Monsoon Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम! मौसम विज्ञानी ने बताया कब आएगा मॉनसून

देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है, बाकी राज्यों को भी अब मॉनसून का इंतजार है. नई दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच यूपी में मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. BHU के मौसम विज्ञानी की मानें तो अभी मॉनसून आने में थोड़ा और वक्त लगेगा. उनके मुताबिक, यूपी में 20 जून से पहले मॉनसून की एंट्री नहीं होगी. 1992 में पड़ी थी ऐसी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी BHU के मौसम विज्ञानी की माने तो ऐसी रिकार्ड तोड़ गर्मी 1992 में पड़ी थी. मॉनसून के बारे में जानकारी देते हुए BHU के भू-भौतिकी विभाग के अध्यापक और मौसम विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि इस वक्त तापमान पूरे नार्थ इंडिया में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. जबकि जून में ऐसा तापमान पहले नहीं होता था. उन्होंने बताया कि 1992 में एक बार मई-जून माह में काफी गर्मी पड़ी थी और हीट स्ट्रोक से काफी लोग मरे थे. मॉनसून के लिए और करना होगा इंतजार मौसम विज्ञानी की मानें तो पहले 10 जून तक पश्चिम बंगाल तक मॉनसून आ जाता था. फिर धीरे-धीरे बढ़ते हुए मॉनसून ईस्ट बिहार और वेस्ट यूपी में भी आ जाता था, लेकिन इस बार मॉनसून आने की संभावना टल गई है. आमतौपर पर जून के पहले सप्ताह में केरल में मॉनसून आ जाता था, लेकिन इस बार ग्लोबल और रीजनल पैरामीटर की वजह से मॉनसून डीले हो गया है, जो सात दिनों बाद आया है. इसी वजह से उसकी प्रोग्रेस भी लेट है और मॉनसून भी देर से आएगा. 43 से 45 डिग्री दर्ज किया जा रहा तापमान वाराणसी में 15 जून तक मॉनसून आ जाता था, लेकिन अभी ऐसी कोई स्थिति दिखाई नहीं पड़ रही है. कुछ बादल छत्तीसगढ़ में जरूर दिख रहें हैं. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में अर्बियन सी पर...

फतेहपुर (सीकर) में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचा, राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी, जानें

Rajasthan weather: राजस्थान में अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंडक बढ़ गई है. राज्य में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर पड़ने लगा है. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते हुए नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 तक यह स्थिति रह सकती है. राजस्थान के सबसे ठंडे माने जाने वाले मैदानी क्षेत्र फतेहपुर (सीकर) का तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा शेखावाटी सहित फलोदी (जोधपुर) में भी कल तापमान जीरो डिग्री पहुंच गया था. बढ़ती ठंड से परेशान लोग अलाव तापकर राहत लेने का जतन कर रहे हैं. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि शेखावाटी इलाके में तापमान माइनस तक पहुंच जाता है. हालांकि इस सीजन में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. बढ़ती ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन तक शेखावाटी सहित हनुमानगढ़ और अलवर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं अगले दो-तीन दिन तक मौसम को प्रभावित करेंगी. जिसका सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र में देखा जाएगा. हालांकि 20 दिसंबर के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके बाद दिन में गर्मी पड़ने का आसार रहेंगे. लेकिन इससे पहले अगले 1-2 दिन तक सीकर, चूरू, झुंझुन, अलवर और हनुमानगढ़ में शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस हिस्से में अगले 2-3 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जम जाएगी ओस यह रहा प्रमुख जगहों का तापमान मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम 8.8 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनत...