Surah falaq tarjuma in hindi

  1. Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma
  2. Surah Falaq in Hindi Translation ke Sath
  3. 113. सूरह अल
  4. Quran Hindi PDF


Download: Surah falaq tarjuma in hindi
Size: 9.76 MB

Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma

Surah Falaq – In Hindi With Tarjuma बिस्मिल्लाह–हिर्रहमान–निर्रहीम In English Qul Aoozu Birabbil Flaq Min Sharri Ma Khalaq Wamin Sharri Gasiqin Iza Waqab Wamin Sharrin Naffasati Fil Uqad Wamin Sharri Hasidin Iza Hasad In Hindi कुल अऊजु बिरब्बिल फलक मिन शररि मा ख़लक़ वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद सूरह फलक ( surah falaq) और सूरह नास के दो फ़ज़ीलत है फ़िलहाल हमने यहाँ आपके लिए सिर्फ सूरह फलक लेकर आपके खिदमत में हाजिर हुवे है इन्शाह अल्लाह सूरह नास भी बहुत जल्द लेकर आएंगे तो चलिए इस सूरह के दोनों फ़ज़ीलतों के बारे में जानते है | surah Falaq कुरआन पाक की 113 वीं आयत है सूरह फलक उन चारो मशहूर कुल में से एक है इस सूरह के जरिये अल्लाह तआला ने अपने बन्दों को हर तरह के वसवसों से पनाह मांगते है सूरह फलक मदीना मुनौरा में नाजिल हुइ इस सूरह में कुल 1 रुकू है और इसमें Total पांच आयत है और इसमें कुल 23 कलिमे है और इसमें कुल 74 हरफ़ है। सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ अल्लाह तआला ने अपने महबूब के लिए ये सूरत उस वक़्त नाज़िल फ़रमाई जब उन पर एक यहूदी लुबैद बिन आसिम और उसकी बेटियों ने उन पर जादू टोना करने की जुर्रत किये थे उस जादू टोटका का असर हुज़ूर सल्लल्लाहो तआला अलैहि वसल्ल्लम के जिस्म मुबारक और ज़ाहिरी ऐज़ा पर पड़े मगर उनके दिल और दिमाग पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा। गिरहो में फूंक मरने वालियों यानी जादूगरनियों के शर से चूंकि ज़्यादातर जादू का अमल औरतो की तरफ से होता है इसलिए खास तौर पर उनका ज़िक्र किया गया Surah kausar – In Hindi With Tarjuma | सूरह कौसर हिंदी में तर्जुमा के साथ हर वो काम सुरु करें अल्लाह के नाम से बेशक वो बहुत रहमो करम वाला है कह दीजिये की म...

Surah Falaq in Hindi Translation ke Sath

Rate this post अस्सलामु अलय कुम आज के इस लेख में हम लोग Surah Falaq in Hindi में जानेंगे। सूरह फ़लक़ कहां नाज़िल हुई। सूरह फ़लक़ में कितनी आयतें हैं। और ये कौनसे पारे मैं हैं। सूरह फ़लक़ के क्या फ़ाईदे हैं। तो सारी चीजों के बारे मैं जानने के लिए आप सूरह फ़लक़ हिन्दी मैं। Surah Falaq in Hindi लेख को पूरा पढ़े। कुछ बातें सूरह फ़लक़ के बारें में। फ़लक़ शब्द का अर्थ: फ़टना, फ़ाड़ना और अलग होना। फ़लक़ का मतलब सुबह के है। यानि अल्लाह तआला रात का अंधेरा खत्म करके दिन की रोशनी लासकता है, वो अल्लाह इसी तरह डर और देहशत को दूर करके पनाह मांगने वाले को अमन भी देसकता है। सूरह फ़लक़ मक्की सूरह है। सूरह फ़लक़ ये क़ुरआन मजीद में तीसवे पारे मैं है। सूरह फ़लक़ में कुल 5 आयतें हैं। सूरह फ़लक़ क़ुरआन मजीद की 113 नंबर की सूरह है। ये भी पढ़े: [2] हर उस चीज़ के शर से जो उसने पैदा किया है। [3] और अंधेरी रात की तारीकी के शर से जब उसका अंधेरा फ़ैल जाए। [4] और गाठ (लगा कर उन) मैं फ़ूकने वलियों के शर से (भी)। [5] और हसद करने वाले की बुराई से भी जब वो हसद करे। ये पढ़े: Surah Falaq in Arabic قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِ مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ وَمِنْ شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ وَمِنْ شَرِّ ٱلنّٰفّٰثٰتِ فِى الْعُقَدِ وَمِنْ شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ सूरह फ़लक़ इंग्लिश में। Surah Falaq in English A’oozu Billahi Minash Shaitaa Nir rajeem. Bismillahir Rahmaanir Raheem. [1] Qul a’oozu bi rabbil falaq. [2] Min sharri ma khalaq. [3] Wa min sharri gaasi-qin izaa waqab. [4] Wa min sharrin naffasaati fil uqad. [5] Wa min sharri haasi-din izaa hasad. Surah Falaq Ki Fazilat | सूरह फ़लक़ की फ़ज़ीलत हदीस “उक़बा बिन आमिर रज़ियल्लाहु अनहु से रिवायत हे की नबी...

113. सूरह अल

सूरह फलक के संक्षिप्त विषय यह सूरह मक्की है, इस में 5 आयतें हैं। • इस की प्रथम आयत में ((फ़लक़ )) शब्द आने के कारण, जिस का अर्थ भोर है, इस का यह नाम रखा गया है। • सूरह “ फलक” और सूरह “ जब यह दोनों सूरतें उतरी तो नबी सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम ने फरमायाः आज की रात्री में मुझ पर कुछ ऐसी आयतें उतरी हैं जिन के समान मैं ने कभी नहीं देखी। (मुस्लिमः 814) • इसी प्रकार इब्ने आबिस जहनी (रजियल्लाह अन्ह) से आप ने फरमाया कि: मैं तुम्हें उत्तम यंत्र न बताऊँ जिस के द्वारा शरण (पनाह) मांगी जाती है। और आप ने यह दोनों सूरतें बतायीं, और कहा कि यह “मुअव्वज़तैन” अर्थात शरण मांगने के लिये दो सूरतें हैं। (देखियेः सहीह नसई: 5020) • जब नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) पर जादू किया गया जिस का प्रभाव यह हुआ कि आप घुलते जा रहे थे, किसी काम को सोचते कि कर लिया है, और किया नहीं होता था, किसी वस्तु को देखा है जब कि देखा नहीं होता था। परन्तु जादू का यह प्रभाव आप के व्यक्तिगत जीवन तक ही सीमित था। एक दिन नबी (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) अपनी पत्नी “आइशा” (रजियल्लाह अन्हा) के पास थे कि सो गये, और जागे तो उन को बताया की दो व्यक्ति (फरिश्ते) मेरे पास आये, एक सिराहने की ओर था. और दसरा पैताने की ओर एक ने पूछाः इन्हें क्या हुआ है। दूसरे ने उत्तर दियाः इन पर जादू हआ है| उस ने पछाः किस ने किया है। उत्तर दियाः “ लबीद बिन आसम” ने पूछा: किस वस्तु में किया है। उत्तर दियाः कंघी, बाल और नर खजूर के खोशे में। पूछाः वह कहाँ है। उत्तर दियाः बनी रैक के कुवें की तह में पत्थर के नीचे है। इस के बाद आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने अली, अम्मार और जुबैर (रजियल्लाहु अन्हुम) को भेजा, फिर आप भी वहाँ आ गये, पानी निकाला गया, फिर जादू जिस में ...

Quran Hindi PDF

No. Surah Title Download PDF 1 Download 2 Download 3 Download 4 Download 5 Download 6 Download 7 Download 8 Download 9 Download 10 Download 11 Download 12 Download 13 Download 14 Download 15 Download 16 Download 17 Download 18 Download 19 Download 20 Download 21 Download 22 Download 23 Download 24 Download 25 Download 26 Download 27 Download 28 Download 29 Download 30 Download 31 Download 32 Download 33 Download 34 Download 35 Download 36 Download 37 Download 38 Download 39 Download 40 Download 41 Download 42 Download 43 Download 44 Download 45 Download 46 Download 47 Download 48 Download 49 Download 50 Download 51 Download 52 Download 53 Download 54 Download 55 Download 56 Download 57 Download 58 Download 59 Download 60 Download 61 Download 62 Download 63 Download 64 Download 65 Download 66 Download 67 Download 68 Download 69 Download 70 Download 71 Download 72 Download 73 Download 74 Download 75 Download 76 Download 77 Download 78 Download 79 Download 80 Download 81 Download 82 Download 83 Download 84 Download 85 Download 86 Download 87 Download 88 Download 89 Download 90 Download 91 Download 92 Download 93 Download 94 Download 95 Download 96 Download 97 Download 98 Download 99 Download 100 Download 101 Download 102 Download 103 Download 104 Download 105 Download 106 Download 107 Download 108 Download 109 Download 110 Download 111 Download 112 Download 113 Download 114 Download