सूखी खांसी की दवा बताइए

  1. सबसे अच्छा सूखी खांसी के लिए सिरप
  2. sookhi khansi ke gharelu upar khansi ka ilaaj dry cough home remedies samp
  3. These 8 Home Remedies Are Perfect To Get Rid Of Dry Cough, Can Be Given Relief Soon


Download: सूखी खांसी की दवा बताइए
Size: 15.46 MB

सबसे अच्छा सूखी खांसी के लिए सिरप

दोस्तों, खांसी का आना हमारे शरीर के डिफेंस मैकेनिज्म के तरीकों में से एक है। यानी हमारे गले में जब विषाणुओं का हमला होता है, विषाणु हमारे श्वास नली में आकर प्रवेश कर जाते हैं तो हमारा डिफेंस मैकेनिज्म एक्टिव होता है और विषाणुओं को बाहर निकालने के लिए हमें खांसी आती है और बलगम निकलते हैं। हालांकि सूखी खांसी में मामला इससे थोड़ा अलग होता है। सूखी खांसी आना बेहद ही कष्टदायक होता है क्योंकि इससे हमारे फेफड़ों में काफ़ी दर्द होता हैं। साथ ही गले में भी पीड़ा उठती है। सूखी खांसी नॉर्मल खांसी से थोड़ा अलग होती है। जहां नॉर्मल खांसी में जो सर्द जुकाम से आती है, बलगम निकलता है वहीं सूखी खांसी बिना कफ के, बिना किसी पदार्थ के निकले ही बिल्कुल साफ आती है। इसलिए इसका नाम भी सूखी खांसी है। सूखी खांसी के लिए सिरप से जुड़ी हर जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज के हमारे आर्टिकल की कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं – • सूखी खांसी का कारण। • सूखी खांसी के लक्षण। • सूखी खांसी की दवा। • सूखी खांसी का सिरप नाम लिस्ट। • सूखी खांसी के लिए सबसे अच्छी सिरप। • थ्रोट लॉन्जेज सूखी खांसी के लिए सबसे अच्छी सिरप यद्यपि हमने सभी भारतीय और आयुर्वेदिक सिरप के नाम बताए हैं। आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हर व्यक्ति को अलग अलग सिरप सूट करता हैं। इसलिए अगर आप इनमे से कोई भी सिरप लेना चाहते हैं तो पहले आप डॉक्टर से पूछ लें कि आपके शरीर और उम्र के हिसाब से कौन सा सिरप ठीक रहेगा। आप अंग्रेजी सिरप भी ले सकते हैं। फिर भी आप अगर बेस्ट सिरप का नाम जानना चाहें तो KASVIRAM सिरप बेस्ट है और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते हैं। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और जड़ी बूटियों से मिलकर बनी हुई है। इस...

sookhi khansi ke gharelu upar khansi ka ilaaj dry cough home remedies samp

इस मौसम में सूखी खांसी (Dry Cough) की समस्या होना आम बात है। लेकिन खांसी की समस्या (Cough Home Remedies) असहजता और परेशानी का कारण बन जाती है। इसके साथ आपको गले में दर्द, सीने में दर्द, छाती में दर्द, बोलने या सांस लेने में असहजता, बुखार, थकान आदि भी हो सकती हैं। लेकिन कोविड-19 के दौरान सूखी खांसी की दिक्कत मानसिक चिंता का कारण भी बन सकती है। इस आर्टिकल में हम सूखी खांसी के घरेलू नुस्खों (Khansi ke gharelu upay) के बारे में जानेंगे, जो जल्द से जल्द राहत पहुंचाने में कारगर साबित हो सकते हैं। सूखी खांसी की समस्या से राहत पाने के लिए आप इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- ये भी पढ़ें: 1. सूखी खांसी की समस्या के लिए अदरक (Ginger for dry cough) सूखी खांसी दूर करने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल (Khansi ke lie adrak ka istemal) कर सकते हैं। इसके एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लामेटरी गुण इंफेक्शन या रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में सूजन आ जाने के कारण होने वाली खांसी की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको अदरक का एक छोटा टुकड़ा घिसकर रस निकाल लेना है। फिर इस को छानकर इसमें बराबर मात्रा का शहद मिला लें। दो से दिन तक 5 से 6 बार इसका सेवन करने से खांसी में आराम मिल सकता है। 2. खांसी की दवा के रूप में मुलेठी (Khansi ki dawa ke roop mein mulethi) रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट की सूजन कम करने के लिए मुलेठी असरदार है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। सूजन की वजह से होने वाली सूखी खांसी में यह तुरंत राहत देती है। इसके लिए आप शहद और मुलेठी वाली चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, एक बर्तन में 3 गिलास पानी उबाल लें और उसमें दो बड़ी चम्मच मुलेठी का पाउडर डाल लें। 15 मिनट तक ...

These 8 Home Remedies Are Perfect To Get Rid Of Dry Cough, Can Be Given Relief Soon

Dry Cough Home Remedies: सूखी खांसी से निजात पाने के लिए अचूक हैं ये 8 घरेलू उपचार, जल्द दिला हो सकते हैं आराम How To Get Rid Of Dry Cough: सामान्य सूखी खांसी के लिए घरेलू उपाय कर इससे निजात पाई जा सकती है. घर में ही इन आसान उपायों को आजमाकर आप सूखी खांसी का इलाज कर सकते हैं. बशर्ते आपको इन घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करने के बारे में पता होना चाहिए. Home Remedies Of Dry Cough: खांसी सबसे आम समस्या है जो किसी को भी हो सकती है, लेकिन वर्तमान में, यह कोविड-19 संक्रमण के सामान्य लक्षणों में से एक है. यही कारण है कि हम अपने गले और श्वसन तंत्र की एक्स्ट्रा केयर कर रहे हैं. हालांकि, सूखी खांसी के घरेलू उपाय | Home Remedies For Dry Cough 1. गर्म ड्रिंक यह भी पढ़ें • Dry Cough Remedies: सूखी खांसी से निजात पाने के 5 कारगर घरेलू उपचार, कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा गला • Cold cough : दवा खाने के बाद भी सर्दी खांसी नहीं हो रही है ठीक तो आजमाइए ये नुस्खा, झट से मिलेगा आराम • Tulsi Benefits: सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने ही नहीं इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार है तुलसी की चाय 2. नमक पानी के गरारे यह गले में खराश और खांसी के इलाज के लिए सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है. यह गले की सूजन और खांसी के मुकाबलों को कम करता है. एक कप गर्म पानी में आधा छोटा चम्मच नमक तब तक मिलाएं जब तक वह घुल न जाए. गरारे करने के लिए इस्तेमाल करने से पहले घोल को थोड़ा ठंडा होने दें. 3. अदरक जब भी हम खांसी के बारे में सोचते हैं तो अदरक पहला घरेलू उपाय है जो हमारे दिमाग में आता है. इसमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह इम्यूनिटी को बढ़ावा देने और श्वसन पथ में जमा बलगम को दूर करने में भी ...