1तोला सोने का भाव

  1. Gold Silver Price Today: सोने में जारी है तेजी, भाव ₹60000 के और करीब; जानें ताजा रेट्स
  2. Gold Price Today: सोने में गिरावट का रुख जारी, खरीदने से पहले चेक करिए लेटेस्ट रेट
  3. सोने के भाव में आई कमी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला, चांदी हुई महंगी
  4. Today Gold Rate in Dehi
  5. उम्मीद से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना,अब इतने में मिल रहा 1तोला
  6. gold silver price surged on 13th june 2023 mcx gold and silver price


Download: 1तोला सोने का भाव
Size: 16.39 MB

Gold Silver Price Today: सोने में जारी है तेजी, भाव ₹60000 के और करीब; जानें ताजा रेट्स

Gold Silver Price today: सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 122 रुपए महंगा हो गया है. यह 59340 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में उछाल है. MCX पर चांदी का भाव 14 जून को 72365 के पास पहुंच गई है. इसमें 270 रुपए की उछाल देखने को मिल रही है. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की वजह ग्लोबल संकेत हैं. इंटरनेशनल मार्केट में सोना इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में खरीदारी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1961 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. कीमतें ऊपरी स्तरों से फीसली है. इसकी वजह बॉन्ड यील्ड में उछाल है. इसी तरह चांदी की कीमतों में मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रही है. कॉमैक्स पर चांदी 23.87 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है. आगे के लिए आउटलुक कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि आगे सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है. MCX पर सोने और चांदी में बिकवाली की राय है. MCX पर सोने को 59500 रुपए पर बेचें. इसके लिए 59850 रुपए का स्टॉपलॉस रखें, जबकि 58900 रुपए का टारगेट रखें. सिल्वर के लिए 71500 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए 72450 रुपए का स्टॉपलॉस है. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Gold Price Today: सोने में गिरावट का रुख जारी, खरीदने से पहले चेक करिए लेटेस्ट रेट

सोने में पिछले कई दिनों से गिरावट का रूख बना हुआ है. एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 49,272.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर है. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1522 रुपये की भारी गिरावट आई. मुंबई. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स (MCX) पर सोना मामूली गिरावट के साथ खुला. सोने में पिछले कई दिनों से गिरावट का रुख बना हुआ है. आज सोमवार को एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 0.22 फीसदी नीचे आकर 49,272.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से इसका भाव 6 महीने के निचले स्‍तर पर इस समय चल रहा है. पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में कमी सरकार की ओर से सोने पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के फैसले के बाद आई थी. वहीं, चांदी की कीमतों में शुरूआती कारोबार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. चांदी आज सुबह के सत्र में 0.20 फीसदी तेजी के साथ 56,832.00 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर चल रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी गिरावट अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव 0.30 फीसदी नीचे आकर लगभग 1669.00 डॉलर प्रति औंस के आस-पास चल रहा है. इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेज हुआ है. चांदी इस समय 19.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. पिछले हफ्ते भी रही गिरावट भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1522 रुपये की भारी गिरावट आई. वहीं, चांदी का भाव 793 रुपये गिरा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (12 से...

सोने के भाव में आई कमी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला, चांदी हुई महंगी

सोने का भाव (Gold Price) लगातार दूसरे दिन भी कम हो गया। सोने की कीमतों (Sone Ki Kimat) में हो रहे उतार चढ़ाव के बीच जहां 12 जून को सोने का दाम (Sone Ka Dam) 120 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हुआ था, तो वहीं आज सोने का भाव (Aaj Sone Ka Bhav) 20 रुपये प्रति दस ग्राम तक कम हो गया। बात करें चांदी का भाव (Chandi Ka Bhav) की तो, आज चांदी की कीमत भी 200 रुपए प्रति किलो की दर से कम हो गयी। हालांकि बीते दिन चांदी के दाम (Silver Price) में 1000 रूपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी। अगर आप सोने-चांदी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आज सोने का भाव क्या हैै (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) और आज चांदी का भाव (Aaj Chandi Ka Bhav Kya Hai) क्या हैं। सोना-चांदी का दाम (Sona Chandi Ka Bhav) में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, गोल्ड रेट (Gold Rate) में गिरावट आयी है, वही चांदी की कीमत (Silver Rate) भी आज कम हुए हैं। सोना- चांदी का भाव (Aaj Sone Chandi Ka Bhav) आज यानी 13 June 2021 को 22 कैरट सोने के भाव (Aaj Sone Ka Bhav Kya Hai) में 20 रुपये प्रति दस ग्राम में गिरावट हुई है। वहीं 24 कैरट गोल्ड में भी 20 रुपये प्रति दस ग्राम में कमी दर्ज की गयी है। दूसरी ओर चांदी का आज का भाव (Chandi Ka Aaj ka Bhav) भी कम हो गया। आज 1 KG चांदी की कीमत में 200 रूपये की गिरावट आई है। आज सोना कितने रुपए तक पहुंचा (Sone Ka Bhav Kya Hai Aaj Ka) सोने की कीमतों में आज रविवार को 20 रुपये प्रति दस ग्राम में गिरावट होने के बाद 22 कैरट का गोल्ड (Gold Price Today) 47,740 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि 24 कैरट सोने का दाम 20 र...

Today Gold Rate in Dehi

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश में सोने के सबसे बड़े उपभोक्ता में से एक है। ज़्यादातर श्रंगार के रूप में पहने जाने के बावजूद, सोना अत्यधिक मूल्यवान माना जाता है। परंपरागत रूप से, इसे एक इमरजेंसी फंड के रूप में देखा जाता है, लेकिन कई विशेषज्ञों के अनुसार, सोना एक अच्छा निवेश विकल्प भी है। दिल्ली में सोने का भाव (Gold rate in Delhi) विभिन्न वैश्विक के साथ-साथ घरेलू कारकों जैसे कि बाज़ार की स्थितियों, वैश्विक उत्पादन और अमेरिकी डॉलर-रुपये के समीकरण, आदि से प्रभावित है। FD पर कमाना चाहते हैं ज़्यादा ब्याज? घर बैठे FD खोलें और हर साल @6.5% ब्याज कमाएं और साथ में लाइफ़टाइम-फ़्री क्रेडिट कार्ड पाएं • ₹5 लाख तक की FD पर मिलेगा आरबीआई का इंश्योरेंस • सेविंग अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं • कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं दिल्ली में आज का सोने का भाव दिनांक 22 कैरेट गोल्ड ‌₹ / 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड ‌₹ / 10 ग्राम 13 जून 2023 ₹ 55,550 ₹ 60,600 12 जून 2023 ₹ 55,550 ₹ 60,600 11 जून 2023 ₹ 55,650 ₹ 60,700 10 जून 2023 ₹ 55,650 ₹ 60,700 9 जून 2023 ₹ 55,750 ₹ 60,830 दिल्ली में सोने की कीमत कैसे तय होती है यह जानना चाहिए कि भारत सोने का उत्पादक नहीं है, बल्कि एक उपभोक्ता है। इसका तात्पर्य है कि देश में सोने की खदान नहीं है और मौजूदा सोने की मांग को पूरा करने के लिए आयात पर बहुत अधिक निर्भर करता है। दुनिया भर में, लंदन बुलियन एसोसिएशन द्वारा सोने की दर तय की जाती है और IBA अमेरिकी डॉलर में सोने की कीमतों को प्रकाशित करता है जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए दुनिया भर में एक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है। भारत में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने के अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को...

उम्मीद से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना,अब इतने में मिल रहा 1तोला

सोने और चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले हफ्तों में सोने और चांदी की वायदा कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल फिर सोना एक बार सस्ता हो गया है। दिसंबर में एमसीएक्स पर सोना वायदा 450 रुपये यानी 0.9 फीसदी गिरकर 49,051 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस समय सोना 50 हजारी ही बना हुआ है, लेकिन इसकी कीमत इस महीने में अब सबसे कम है। पिछले साल सोने के दाम में 1.5 फीसदी (750 रुपये) प्रति 10 ग्राम फिसल गई थी, जबकि चांदी 1,628 रुपये (2.6 फीसदी) प्रति किलो कम हुई थी। सितंबर माह के बाद पहली बार सोने की कीमत में इतनी ज्यादा गिरावट आई है। सिर्फ नवंबर से अगर तुलना की जाए तो सोने की कीमत में 2100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोरोना वैक्सीन के विकास पर उम्मीद पर सोने की दर चार महीने के सबसे निचले स्तर तक गिर गई है। हाजिर सोना 0.6 फीसदी घटकर 1,826.47 डॉलर प्रति औंस रह गया, जुलाई के बाद का सबसे निचला स्तर है। फिलहाल चांदी में 1.1 फीसदी की कमी आई, प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़ा और पैलेडियम में थोड़ा बदलाव आया। आज एशियाई शेयर बाजार ज्यादातर उच्च स्तर पर थे, क्योंकि एक सस्ती कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में आई तेजी से वैश्विक आर्थिक सुधार की उम्मीद है। दिल्ली में ये रही कीमतें सोमवार को सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिसंबर माह में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में डिलिवरी वाले सोना वायदा की दाम 45 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,257 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,544 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना दाम में तेजी आ...

gold silver price surged on 13th june 2023 mcx gold and silver price

Gold Price 13th June: एक महीने पहले जबरदस्‍त तेजी के साथ र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला सोने- चांदी अब ग‍िरावट का सामना कर रहा है. प‍िछले करीब एक महीने से दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट का दौर देखा जा रहा है. 5 मई को सोना और चांदी र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. उस समय सोना 61739 रुपये पर और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी. अब मंगलवार को गोल्‍ड और स‍िल्‍वर दोनों में ग‍िरावट देखी जा रही है. यह ग‍िरावट सर्राफा बाजार में देखी जा रही है. हालांक‍ि मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) के दाम में तेजी देखने को म‍िली. मई से अब तक के रेट में फर्क देखें तो सोने में र‍िकॉर्ड लेवल से 2000 रुपये से ज्‍यादा और चांदी करीब 5000 रुपये ग‍िरकर कारोबार कर रही है. मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में तेजी देखी जा रही है. लगातार चल रही उठा-पटक के बीच एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि द‍िवाली के मौके पर सोना चढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जा सकती है. MCX पर सोने-चांदी में तेजी मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को म‍िल रही है. MCX पर सोना 141 रुपये की तेजी के साथ 59782 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 533 रुपये के उछाल के साथ 73507 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59641 रुपये और चांदी 72974 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी. सर्राफा बाजार में फ‍िर आई ग‍िरावट सर्राफा बाजार का रोजाना दोपहर 12 बजे