भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

  1. South Africa Vs India Live Score Over 1st ODI ODI 31 35 Updates
  2. India Vs South Africa Live Score Over 2nd ODI ODI 36 40 Updates
  3. India Vs South Africa Live Score Over 3rd ODI ODI 26 30 Updates


Download: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
Size: 49.45 MB

South Africa Vs India Live Score Over 1st ODI ODI 31 35 Updates

34.1 ओवर (5 रन) सिंगल के बाद यहाँ पर ओवर थ्रो हुआ और वहीँ मिस्फील्ड भी हुई जिसकी वजह से एक की जगह पूरे पांच रन मिल गए| कवर्स पर खेला गया था शॉट, थ्रो हुआ वहां से, कोई बैक अप नहीं, स्क्वायर लेग बाउंड्री पर गई गेंद, फील्डर ने उसे रोकना चाहा लेकिन अश्विन और साथी खिलाड़ी से हुई चूक जहाँ से चार और रन मिल गए|

India Vs South Africa Live Score Over 2nd ODI ODI 36 40 Updates

38.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! अफ़्रीकी टीम का रिव्यु असफ़ल होता हुआ यहाँ पर!! बाल-बाल बचे श्रेयस अय्यर!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| इस वजह से नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| फैन्स ने किया जोर से चीयर|

India Vs South Africa Live Score Over 3rd ODI ODI 26 30 Updates

आक्रामक प्रदर्शन टीम इंडिया के गेंदबाजों द्वारा आज देखने को मिला| इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें कुलदीप यादव ने 4 विकेट निकालकर दिया जबकि वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| हालाँकि हमें आज भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला| जिसके कारण अफ़्रीकी टीम 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई| एक के बाद एक बड़े झटके से मेहमान टीम आज उभर ही नहीं पाई| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम 100 रनों के इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हुए सीरीज़ को अपने नाम कर लेती है? या फिर अफ़्रीकी टीम के गेंदबाज़ 99 रनों को डिफेंड करने के दौरान कोई करिश्मा दिखाते हैं? इन सभी सवालों के जबाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे| जी हाँ महज़ 99 रनों पर ऑल आउट हुई मेहमान टीम!!! दक्षिण अफ्रीका ने भारत के ख़िलाफ़ वनडे मुकाबले में खेलते हुए सबसे कम टोटल बोर्ड पर खड़ा किया!! भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलवा| 8 विकट स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर हासिल की यहाँ पर| कुलदीप के आगे अफ़्रीकी टीम हुई ढेर| हेनरिक क्लासेन की एकमात्र 34 रनों की पारी के दम पर अफ़्रीकी टीम ने भारत के सामने 100 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई मिलर की सेना ने शुरुआत उस तरह से नहीं की जैसा कि वो पिछले कुछ मुकाबलों से करती हुई आई थी| मात्र 43 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम ने अपने टॉप चार बल्लेबाजों को गंवा दिया था| जिसके बाद हेनरिक क्लासेन (34) ने आकर कुछ देर क्रीज़ पर समय बिताया और रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| हालाँकि इन सबके बीच विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और एक के बाद एक करते हुए लगातार विकेट्स गिरते गए| वही...