मैट शॉर्ट

  1. Matt Short Takes Screamer Off Rashid Khans Bowling In Big Bash League, Watch Video
  2. VIDEO: 4 साल बाद टेस्ट में वापसी कर बुरी तरह फ्लॉप हुए Glenn Maxwell, इस गेंदबाज ने सस्ते में भेजा पवेलियन
  3. PBKS vs GT , Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौ..
  4. Best Performing Indian Stocks — TradingView — India
  5. ipl 2023 lsg vs pbks match prediction all eyes on kl rahul s strike rate in the match against punjab shikhar dhawan can return jst
  6. MI vs PBKS Dream 11 Team todays cricket match prediction Ipl 2023 Match No 31 Pitch Report Head To Head Record


Download: मैट शॉर्ट
Size: 17.16 MB

Matt Short Takes Screamer Off Rashid Khans Bowling In Big Bash League, Watch Video

मैच के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज मैट शॉर्ट (Matt Short) ने सीमारेखा के पास विपक्षी टीम के आक्रामक बल्लेबाज सैम हेजलेट (Sam Heazlett) का एक शानदार कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. दरअसल एडिलेड की टीम के लिए 18वां ओवर अनुभवी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) लेकर आए. खान के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हेजलेट ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद को सही ऊंचाई हासिल नहीं हो सकी. इस दौरान सीमारेखा के पास फील्डिंग कर रहे शॉर्ट ने मैदान में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपककर सबको हैरान कर दिया. Short loves a screamer!! शॉर्ट के इस उम्दा कैच के लपकने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. वहीं बात करें इस मुकाबले में राशिद खान के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. खान जिन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया उसमेंमैक्स ब्रायंट (32), बेन डकेट (78) और सैम हेजलेट (49) का नाम शामिल रहा. रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा .​

VIDEO: 4 साल बाद टेस्ट में वापसी कर बुरी तरह फ्लॉप हुए Glenn Maxwell, इस गेंदबाज ने सस्ते में भेजा पवेलियन

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Glenn Maxwell।ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर ली है। शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने मैदान पर वापसी की और वह केवल पांच रन ही बना सके। उन्हें जॉर्डन बकिंघम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दरअसल, टी-20 विश्व कप 2022 के ठीक बाद मैक्सवेल एक जन्मदिन पार्टी में चोटिल हो गए थे और उनके पैर की सर्जरी करनी पड़ी थी। लगभग तीन महीने बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की है। लंबे समय के बाद वापसी कर रहे Glenn Maxwell महज 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन दरअसल, शेफील्ड शील्ड में खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शनिवार यानी 18 फरवरी को एक क्लब क्रिकेट में हिस्सा लिया था। बता दें कि विक्टोरिया टीम की तरफ से वह बल्लेबाजी करने उतरे और उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। फैंस को उम्मीद थी कि ग्लेन एक बड़ी पारी खेल पाएंगे, लेकिन वह केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए। बता दें कि विक्टोरिया टीम की तरफ से मैट शॉर्ट ने 69 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस डीन ने 34 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टरोकिया ने 169 रन बनाए। इसके साथ ही बता दें कि भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। शील्ड मुकाबले के साथ वह अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अगर वह पूरी तरह से फिट रहते है तो उन्हें आईपीएल में आरसीबी टीम (RCB) में खेलते हुए भी देखा जा सकता है।

PBKS vs GT , Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौ..

IPL 2023 PBKS vs GT Match : आज 13 अप्रैल 2023 को आईपीएल का 18वां मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाने वाला है , जिसमे पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की आपस में भिड़ंत होने वाली है , अभी तक होने वाले मैचों में GT – ने दो मैचों में जित हासिल की है और एक मैच में KKR से हरी हैं। और वही PBKS ने भी दो मैचों में जित हासिल की हैं , और एक मैच में SRH से हार मिली हैं , तो दोस्तो आज का मैच टक्करी का होने वाला हैं , PBKS vs GT की आईपीएल में शुरुआत बहुत ही शानदार थी। दोनों टीमों ने अभी तक सभी मैचों में अच्छे रनो से जित हासिल की हैं। GT vs KKR के मैच में last Over में 31 रन बनाकर कोलकाता ने गुजरात को हराया जिसमे रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के मारकर गुजरात का हराया था और वही पर अगर SRH vs PBKS के मैच की बात करी जाते तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया था। जिसमे राहुल त्रिपाठी ने अपना अर्धशतक लगाया था। Table of Contents • • • • • • • मैच की जानकारी तारीख 13 अप्रैल 2023 स्थान मोहाली स्टेडियम पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मैच शुरू होने का समय 7:30 pm मौसम बादल छाए रहेंगे किस टीम का जीत का पलड़ा भारी गुजरात टाइटंस दोनों मैच की टीमों के प्लेयर्स ( PBKS vs GT ) पंजाब किंग्स (PBKS) शिखर धवन (कप्तान) , प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) ,मैट शॉर्ट/भानुका ,लियाम लिविंगस्टोन ,जितेश शर्मा ,शाहरुख खान ,सैम करन ,नाथन एलिस ,हरप्रीत बराड़ ,राहुल चाहर ,अर्शदीप सिंह गुजरात टाइटंस ( GT ) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल,...

Best Performing Indian Stocks — TradingView — India

All-Star Indian stocks (at least right now) It was the Greek philosopher Heraclitus who said that change is the only constant in life, and never was that truer than when it comes to share prices. So use this list as a guide to the best performing Indian companies out there at the moment. Hopefully their momentum will carry you through to much sought after gains.

ipl 2023 lsg vs pbks match prediction all eyes on kl rahul s strike rate in the match against punjab shikhar dhawan can return jst

LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच में केएल राहुल के स्‍ट्राइक रेट पर होगी सभी की नजरें, धवन कर सकते हैं वापसी आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला शुक्रवार (28 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के बिंद्रा स्‍टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा. LSG vs PBKS, IPL 2023: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शुक्रवार (28 अप्रैल) को आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मोहाली के बिंद्रा स्‍टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब के खिलाफ के अहम मुकाबले में लखनऊ को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों टीमों ने 7 में से चार मैच जीते हैं और कठिन होती जा रही प्लेआफ की दौड़ में अब हर मैच महत्वपूर्ण हो गया है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स पिछले दो मैच हारने के बाद वापसी की कोशिश में होगी. नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं. पंजाब ने अपनी गलतियों से कुछ मैच गंवाये हैं लेकिन अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी. शीर्षक्रम पर प्रभसिमरन सिंह और मैथ्यू शॉर्ट को टिककर खेलना होगा जबकि लियाम लिविंगस्टोन अभी तक अपनी लय में नहीं दिखे हैं. कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया और वे इसे बरकरार रखना चाहेंगे. अर्शदीप सिंह नयी और पुरानी दोनों गेंद से प्रभावी रहे हैं. टीम को अब कैगिसो रबाडा और नाथन एलिस में से एक को चुनना होगा जो आसान नहीं है . पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विक...

MI vs PBKS Dream 11 Team todays cricket match prediction Ipl 2023 Match No 31 Pitch Report Head To Head Record

Mumbai Indians vs Punjab Kings, Dream 11 Team IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार (22 अप्रैल) को खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली एमआई की टीम 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ छठे पायदान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 6 मैचो में 3 जीत और 3 हार का सामना करने के बाद सातवें पायदान पर मौजूद है। Trending इस सीजन अब तक मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यदा रन तिलक वर्मा ने बनाए हैं। इस युवा बल्लेबाज़ ने 5 मैचों में कुल 214 रन जोड़े हैं। वहीं टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ 5 मैचों में 7 विकेट के साथ पीयूष चावला है। पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन के बैट से 4 इनिंग में कुल 233 रन निकले हैं। वहीं अर्शदीप सिंह टीम के टॉप विकेट-टेकर हैं जिन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। MI vs PBKS: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शनिवार, 22अप्रैल 2023 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई MI vs PBKS: Pitch Report यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पिछले पांच मुकाबले में पहली इनिंग का औसत स्कोर 172 रन रहा है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसमें केकेआर ने 20 ओवर में 185 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस ने जवाब में महज 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत हासिल की थी। MI vs PBKS Head-to-Head कुल - 29 मुंबई इंडियंस - 15 पंजाब किंग्स - 14 MI vs PBKS: Where to Watch? यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैच ओटीटी प्लेट...